भोपाल में CAA के समर्थन में उतरे हजारों लोग, निकाली विशाल रैली

Edited By Jagdev Singh, Updated: 06 Jan, 2020 05:56 PM

thousands people came out support caa bhopal huge rally held

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून पर मचे घमासान के बीच रविवार शाम हजारों लोग सड़क पर उतरे और नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। इन लोगों ने करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया, साथ ही लोगों ने मध्य...

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून पर मचे घमासान के बीच रविवार शाम हजारों लोग सड़क पर उतरे और नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। इन लोगों ने करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया, साथ ही लोगों ने मध्य प्रदेश में भी इस कानून को लागू करने की मांग की।

भोपाल में रविवार दोपहर ये समर्थन मार्च जागरूक नागरिक मंच की ओर से बुलाया गया था। इस पैदल मार्च में हर वर्ग के लोग शामिल हुए और नागरिकता संशोधन कानून पर अपना समर्थन जताया। इस पैदल मार्च में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, बीजेपी विधायक कृष्णा गौर/रामेश्वर शर्मा और विश्वास सारंग समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल थे।

वहीं ये मार्च भोपाल के भारत माता चौराहा से शुरू होकर रौशनपुरा तक निकाला गया। मार्च में लोग हाथों में तिरंगा लेकर एक किलोमीटर तक चले, जिसके बाद रौशनपुरा चौराहे पर पहुंच कर मार्च खत्म हुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही साफ कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश में सीएए को लागू नहीं किया जाएगा। इसलिए बीजेपी भी अलग-अलग तरह से नागरिकता संशोधन कानून पर जन जागरण अभियान चला रही है। खुद बीजेपी के कई नेता घर-घर जाकर लोगों को सीएए के प्रति जागरूक कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!