टाइगर इज कम बैक, 24 घंटे में रद्द की कमलनाथ सरकार द्वारा की गई नियुक्तियां

Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2020 01:32 PM

tiger is less back kamal nath government appointments canceled in 24 hours

सत्ता वापसी के साथ ही टाइगर से नाम से अपनी पहचान चुके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरु कर दिए है। सबसे पहले उन्होंने सियासी हलचल के बीच कमलनाथ सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। पिछली सरकार ने जाने से एक हफ्ते पहले...

भोपाल(इजहार हसन खान): सत्ता वापसी के साथ ही टाइगर से नाम से अपनी पहचान चुके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरु कर दिए है। सबसे पहले उन्होंने सियासी हलचल के बीच कमलनाथ सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। पिछली सरकार ने जाने से एक हफ्ते पहले ही ये नियुक्तियां की थीं, लेकिन सीएम शिवराज ने इन्हें रद्द कर दिया है। रद्द की नियुक्तियों में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा समेत पिछड़ा वर्ग आयोग में जेपी धनोपिया और बाल आयोग में अभय तिवारी की नियुक्ति भी शामिल है।

PunjabKesari

इसके साथ ही राज्य अनुसूचित-जाति आयोग में नियुक्त अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार एवं सदस्य गुरुचरण खरे, राज्य अल्पसंख्यक आयोग में नियुक्त सदस्य नूरी खान और राज्य पिछड़ा आयोग में नियुक्त अध्यक्ष जे.पी. धनोपिया तथा सदस्य शैलेन्द्र पटेल के नियुक्ति आदेश भी निरस्त किये गये हैं। वहीं राज्य अनुसूचित-जनजाति आयोग में नियुक्त अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी और सदस्य हीरासन उईके एवं गुलाब उईके, मध्यप्रदेश युवा आयोग में नियुक्त अध्यक्ष अभय तिवारी और सदस्य अमित शर्मा, श्वेता दुबे, विजय सिरवैया, आकाश शेखर और कुंदन पंजाबी के नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने आज यह आदेश जारी किये हैं। इसके साथ ही रीवा नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव और राज्य के मुख्य सचिव गोपाल रेड्डी को हटाकर उनकी जगह इकबाल सिंह बैंस को सीएस नियुक्त किया। बैंस 1985 बैच के आईएएस अफसर हैं।

 

PunjabKesari



राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आयुक्त, नगरपालिका निगम, रीवा सभाजीत यादव को अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, उप सचिव, वित्त नीरज कुमार सिंह को कलेक्टर, जिला राजगढ़ और राजगढ़ की वर्तमान कलेक्टर निधि निवेदिता को उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अर्पित वर्मा को आयुक्त, नगरपालिका निगम, रीवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!