रतलाम में आदिवासी बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग, विधायक कमलेश्वर ने कोचिंग सेंटर का किया शुभारंभ

Edited By meena, Updated: 28 Nov, 2024 04:19 PM

tribal children in ratlam will get free coaching for government jobs

सैलाना विधानसभा के आदिवासी छात्राओं को शासकीय और अर्द्ध शासकीय नौकरी की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत की गई है...

रतलाम/सैलाना (समीर खान) : सैलाना विधानसभा के आदिवासी छात्राओं को शासकीय और अर्द्ध शासकीय नौकरी की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत की गई है। यहां पर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार की पहल से शासकीय महाविद्यालय में अगामी प्रतियोगी परीक्षा जैसे पीएससी, यूपीएससी, नेट, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, शिक्षक, पटवारी, जेल विभाग, पुलिस, कृषि अधिकारी, पंचायत कर्मी, पीएएसयू सहित सभी सरकारी और अर्धसरकारी पदों पर भर्ती की तैयारी निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया गया। इसमें पात्र विद्यार्थियों को निःशुल्क उपरोक्त प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन देकर पढ़ाया जाएगा। विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया की प्रतियोगी परिक्षाए में आदिवासी अंचल से कई छात्र/छात्राओं के अभिभावक बाहर महंगी पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। उनके लिए कोचिंग संस्थान एक वरदान साबित होगा। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी कोचिंग संस्थान पर आए।

PunjabKesari

क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने शासकीय महाविद्यालय सैलाना में निशुल्क कोचिंग क्लासेस के उद्घाटन अवसर पर कहा कि इन क्लासों के लिए मेरी और से फैकेल्टी, लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर आर पी पाटीदार ने भी विधायक महोदय के इस पवित्र यज्ञ में महाविद्यालय परिवार के सहयोग का आश्वासन दिया।

PunjabKesari

कार्यक्रम में अग्रणी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए हमें अपने आप को पूर्ण समर्पित कर देना होगा क्योंकि हमें एक ही पद चाहिए होता है चाहे फिर कितने ही पद निकले हो। आपकी सफलता के लिए पीएससी स्टाफ से भी मोटिवेशन दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनेश कुमावत आसरा ने इस कोचिंग क्लास की मदद से छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जनपद सीईओ गोवर्धन मालवीय ने अपने सफर और यहां तक पहुंचने की बात कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

PunjabKesari

वहीं मॉडल स्कूल के छात्रावास अधीक्षक मनीष ने भी छात्रों को प्रेरणादाई उद्बोधन से अपना भविष्य निर्माण करने की सलाह दी। पूर्व छात्र चंदू मईड़ा ने भी विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डॉ अशोक रावत ने भी बच्चों को अपने जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति गणितज्ञ बजरंग सर की रही जिन्होंने विद्यार्थियों से समय प्रबंधन की बात की और कहा कि बिना प्रतियोगी परीक्षाओं के हम कोई स्थान प्राप्त नहीं कर सकते। बजरंग सर ने आज कोचिंग क्लास की प्रथम कक्षा भी ली। पूर्व छात्र सांवरिया निनामा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण, कार्यालयीन स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक डॉक्टर सौरभ ई लाल ने किया तथा आभार प्रो. अनुभा कानड़े ने माना।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!