रीवा में TRS कॉलेज के छात्र की हत्या, आक्रोशित छात्रों ने चौराहे पर लगाया जाम

Edited By Vikas kumar, Updated: 28 Aug, 2019 06:29 PM

trs college student murdered rewa angry students jammed intersection

रीवा में टीआरएस कॉलेज के एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, टीआरएस कॉलेज में एमएसडब्ल्यू के फाइनल इयर के छात्र प्रशांत मिश्रा की हत्या कर लाश को बीहर नदी में फेंक दिया था। पुलिस इस मामले में मृतक युवक को गुमशुदा मान रही थी। वहीं, युवक...

रीवा: रीवा में टीआरएस कॉलेज के एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, टीआरएस कॉलेज में एमएसडब्ल्यू के फाइनल इयर के छात्र प्रशांत मिश्रा की हत्या कर लाश को बीहर नदी में फेंक दिया था। पुलिस इस मामले में मृतक युवक को गुमशुदा मान रही थी। वहीं, युवक का शव का मिलने के बाद आक्रोशित टीआरएस कॉलेज के छात्रों ने बाहर चौराहे पर जाम लगा दिया है।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने जब पुलिस पर दबाव बनाया कि उसके दोस्तों से पूछताछ की जाए, तब जाकर उनसे पूछताछ की गई उसके दोस्तों अम्बिकेश द्विवेदी और लवकुश पांडेय को पकड़ कर उनसे सख्ती से पूछताछ की तब उन्होंने छात्र को गोली मारकर शव को बीहर नदी में फेंकने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया। वहीं जब घटना की सूचना जब सुबह टीआरएस कॉलेज के छात्रों को लगी तो उन्होंने कॉलेज चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले प्रशांत  मिश्रा कुछ दोस्तों के साथ पार्टी के लिए गया था। इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद उसकी लाश को गाड़ी में रखकर नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने भी उक्त कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। छात्रों और परिजनों का आरोप है कि मऊगंज में पदस्थ डीएसपी राजीव पाठक का आरोपियों के साथ उठना बैठना है, वो आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं एडिशनल एसपी ने पूरे मामले की जांच कराने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। पुलिस ने मऊगंज थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की भी जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!