Edited By meena, Updated: 14 Oct, 2021 06:42 PM

प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही दलों के द्वारा दावों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वही कमलनाथ के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर की गई टिप्पणी के बाद अब भाजपा आक्रामक मोड में आ गई है
इंदौर(सचिन बहरानी): प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों ही दलों के द्वारा दावों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वही कमलनाथ के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर की गई टिप्पणी के बाद अब भाजपा आक्रामक मोड में आ गई है।
इंदौर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी खंडवा लोकसभा का उपचुनाव कम से कम 5 लाख वोटों से जीतेगी और इसके साथ तीनों ही विधानसभा के उपचुनाव में भी भाजपा की जीत होगी। वही कमलनाथ के द्वारा वीडी शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है जिस तरह से पिछले उपचुनाव में उनके द्वारा एक महिला प्रत्याशी को आइटम कहा गया था, वही अब जो बयान वह दे रहे हैं उनको यह नहीं कहना चाहिए और उनके द्वारा इस तरह की ओछी भाषा का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।