Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Oct, 2025 01:20 PM

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बुधवार रात एक होटल में बड़ा हंगामा मच गया।
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में बुधवार रात एक होटल में बड़ा हंगामा मच गया। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल का एक युवक और हरियाणा की एक युवती होटल के कमरे में ठहरे हुए थे। दोनों यहां महाकाल दर्शन और शहर घूमने आए थे।
लेकिन देर रात मामला उस समय गरमा गया, जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को इसकी खबर मिली। संगठन के लोग होटल पहुंचे और युवक से पूछताछ करने लगे। इसी दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ और कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई कर दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यकर्ता युवक को थप्पड़ मारते और “जय श्री राम” के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस की एंट्री:
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। रातभर होटल के बाहर भीड़ जुटी रही, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
पुलिस का बयान:
“मामले की जांच की जा रही है। जो भी कानून अपने हाथ में ले रहा है, उस पर सख्त कार्रवाई होगी,” — पुलिस अधिकारी।
वीडियो के वायरल होने से माहौल में तनाव जरूर बढ़ा है, लेकिन फिलहाल महाकाल नगरी में शांति बनी हुई है।