उमा भारती ने महाकाल मंदिर में अगली बार साड़ी में आने का किया वादा

Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2019 03:25 PM

uma bharti promised to come in sari next time at mahakalal temple

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पंडित द्वारा बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के ड्रेस कोड पर सवाल उठाए जाने के बाद सात ट्वीट किए। मंत्री उमा भारती ने कहा है कि अगली बार मंदिर दर्शन करने के लिए पुजारियों के कहने पर वह साड़ी भी पहन...

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पंडित द्वारा बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के ड्रेस कोड पर सवाल उठाए जाने के बाद सात ट्वीट किए। मंत्री उमा भारती ने कहा है कि अगली बार मंदिर दर्शन करने के लिए पुजारियों के कहने पर वह साड़ी भी पहन लेंगी।

PunjabKesari

इन ट्वीट में उन्होंने कहा, "आज मैंने सवेरे नौ से 10 बजे के बीच उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए एवं उन्हें जल चढ़ाया एवं संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की। दर्शन करके मंदिर से बाहर निकली तब मीडिया जगत से जुड़े कई लोग उपस्थित थे। उन्होंने बहुत सारे प्रश्न किए, कितु एक महत्वपूर्ण प्रश्न ड्रेस कोड के बारे में था।"

PunjabKesari

उन्होंने मीडिया के सवालों पर दिए अपने जवाब का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने उसका उत्तर दिया, जो इस प्रकार है - मुझे पुजारियों द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड पर कोई आपत्ति नहीं है। मैं जब अगली बार मंदिर दर्शन करने आऊंगी तब वे यदि कहेंगे तो मैं साड़ी भी पहन लूंगी। मुझे तो साड़ी पहनना बहुत पसंद है तथा मुझे और खुशी होगी यदि पुजारीगण ही मुझे अपनी बहन समझकर मंदिर प्रवेश के पहले साड़ी भेंट कर दें।मैं बहुत सम्मानित अनुभव करूंगी।"

PunjabKesari

बता दें कि, उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाली महिलाओं को साड़ी पहनना पड़ता है। साध्वी के लिए भी यही ड्रेस कोड लागू किए जाने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। इस पर कई साध्वियों ने ऐतराज जताया था, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ड्रेस कोड पर अमल का वादा किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!