Edited By meena, Updated: 17 Jan, 2026 05:52 PM

बुरहानपुर जिला पंचायत बुरहानपुर ने प्रशासनिक सख़्ती दिखाते हुए ग्राम पंचायत एमागिर्द के सचिव फिरोज़ तड़वी को गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता और मनमानी के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया....
बुरहानपुर (राजू सिंह) : बुरहानपुर जिला पंचायत बुरहानपुर ने प्रशासनिक सख़्ती दिखाते हुए ग्राम पंचायत एमागिर्द के सचिव फिरोज़ तड़वी को गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता और मनमानी के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश के अनुसार सचिव नियमित रूप से कार्यालय से नदारद पाए गए, मोबाइल फोन अक्सर बंद रहता था और ग्रामीणों की समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। जल जीवन मिशन, नल-जल योजना और पेयजल आपूर्ति जैसी ज़रूरी योजनाओं को लेकर लगातार शिकायतें सामने आती रहीं, लेकिन सचिव ने उन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया।
100 दिन से ज़्यादा शिकायतें लंबित, सीएम हेल्पलाइन भी बेअसर
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निर्धारित समयसीमा में निराकरण नहीं किया गया। यही नहीं, शासकीय वसूली अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी सचिव द्वारा घोर उदासीनता बरती गई।

नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत ने इसे मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत घोर लापरवाही मानते हुए सचिव के सभी अधिकार वापस ले लिए और निलंबन का आदेश जारी किया। निलंबन अवधि के दौरान सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बुरहानपुर निर्धारित किया गया है और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय रहेगा।