Edited By meena, Updated: 20 May, 2023 05:00 PM

इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सिंहासा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सिंहासा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें घर के बाहर बंधी हुई तीन भैंस चोर चोरी करके ले गए। वही पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें चोर एक पिकअप वाहन में भैंसों को भरकर ले जा रहे है।
दरसअल पूरी घटना इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के सिंहन्सा गांव की है। जहां चोरों ने एक मकान के बाहर बंधी हुई तीन भैंसों को पिकअप वाहन में भर कर देवास की मंडी में ले जाकर बेच दिया। वही पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें चोरों द्वारा पिकअप वाहन में तीनों भैंसों को भर कर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक की पहचान कर विशाल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो विशाल ने एक व्यक्ति पप्पू का नाम और बताया। पुलिस ने उसकी तलाश की वह सिंहासा के पास विश्नोदा गांव का होना पाया गया जिसके लिए पुलिस की एक टीम रवाना कर दी गई है। वही आरोपियों ने देवास में जिसको भैंसे बेची है पुलिस उनसे पूछताछ करने के बाद आरोपी बना सकती है।