Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Jun, 2023 02:36 PM

जूनि इंदौर क्षेत्र के ब्रिज पर से एक व्यक्ति ने की आत्महत्या,वीडियो हुआ वाइरल, ब्रिज पर कई लोग नहीं बचा पाए यवक की जान गिरने से हुई मौत
इंदौर (सचिन बहरानी): शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज से युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के बाद मौत का आखिरी वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक ब्रिज लटका हुआ दिखाई दे रहा है, जहां पर कई लोग ब्रिज से युवक को बचाने के लिए खड़े हैं. लेकिन किसी ने भी उसका हाथ पकड़ कर उसे बचाने की कोशिश नहीं की. कुछ देर लटके रहने के बाद युवक ब्रिज से नीचे गिर गया और उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना का यह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें युवक ब्रिज पर लटका हुआ है और कई लोगों उसे बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं. लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसे हाथ देकर ऊपर की ओर नहीं खींचा. पुलिस के अनुसार फारुख उम्र 46 वर्ष निवासी मोती तबेला ऑटो रिक्शा चलाता था. उसके द्वारा ब्रिज से नीचे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की जा रही थी, जहां पर ब्रिज से गुजर रहे सैकड़ों लोग उसे आवाज दे रहे थे. लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने अब तक पुलिस को इस घटना के बारे में कोई भी बयान नहीं दिए हैं. वहीं परिवार वाले यह नहीं बता रहे कि फारूक ने यह घटना क्यों की।