Edited By Devendra Singh, Updated: 25 Jun, 2022 11:26 AM

प्रथम चरण में आगर मालवा जिले के बड़ोद विकासखंड के अंतर्गत आज पंचायत चुनाव संपन्न (panchayat election 2022) होंगे। जिला/ जनपद सदस्य एवं जनपद सदस्य एव पंच, सरपंच के पदों के लिए बड़ौद विकासखंड में आज मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं।
आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरैशी): आगर मालवा (election in agar malwa) जिले के बडोद विकासखंड के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन (urban body election 2022) अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान (voting in election) प्रारंभ हो गया है। प्रथम चरण में आगर मालवा जिले के बड़ोद विकासखंड के अंतर्गत आज पंचायत चुनाव संपन्न (panchayat election 2022) होंगे। जिला/ जनपद सदस्य एवं जनपद सदस्य एव पंच, सरपंच के पदों के लिए बड़ौद विकासखंड में आज मतदाता अपना वोट डाल रहे हैं। मतदाता अपने पोलिंग बूथों (voters reached pollling booth) पर पहुंचे हैं। वह अपने मत का उपयोग कर रहे हैं। मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाता
बडोद क्षेत्र के विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता अपना मत का उपयोग करते हुए कतारों में खड़े होकर उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैंं। इसके साथ ही SP राकेश कुमार सगर का कहना है कि क्षेत्र में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के अंतर्गत सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहे हैं।