Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Nov, 2023 03:57 PM

मतदान केंद्र पर उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला उज्जैन की उत्तर विधानसभा क्षेत्र में किसी अन्य महिला के नाम से फर्जी वोट डालने के लिए पहुंच गई।
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को मतदान केंद्र पर उस समय हंगामा हो गया जब एक महिला उज्जैन की उत्तर विधानसभा क्षेत्र में किसी अन्य महिला के नाम से फर्जी वोट डालने के लिए पहुंच गई। बूथ पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया और महिला को वोट नहीं डालने दिया गया और महिला को थाने पहुंचा दिया।
बता दें कि यह पूरी घटना उज्जैन जिले के उत्तर विधानसभा क्षेत्र की है यहां पर शाम को वार्ड क्रमांक 19 के पोलिंग बूथ क्रमांक 165 पर एक महिला वोट डालने के लिए पहुंची थी महिला अपना नाम लीना जैन बता रही थी। महिला का कहना था कि उसे एक युवक ने यह वोट डालने के लिए कहा है।
कांग्रेस अभिकर्ता ने महिला को पकड़ लिया और कहा की महिला किसी अन्य महिला के नाम से वोट डालने आई है। महिला ने जिस व्यक्ति द्वारा उसे बूथ पर लाना बताया गया था वह व्यक्ति भी मौके से भाग गया। हंगामा के कारण मतदान भी रुक गया था पुलिस अपने साथ महिला को ले गई इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने महिला द्वारा फर्जी नाम से वोट डालने की लिखित शिकायत भी की है।