Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Jul, 2024 12:57 PM

जबलपुर जिले में प्रेमिका के घर पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रेमिका के घर पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है घटना सुहागी क्षेत्र की है। अंश नाम के युवक ने अपनी 21 साल की प्रेमिका के घर पर फांसी लगा ली। आपको बता दें कि युवती और उसकी मां सब्जी व्यापारी हैं, घटना के समय दोनों ही दुकान पर थे। अंश रात के 8:00 बजे सब्जी की दुकान पर पहुंचा था और यहां पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड से चाबी मांगी और कह रहा था कि आप लोग आ जाना मैं जब तक घर जाकर आराम कर रहा हूं।
गर्लफ्रेंड के घर पर फांसी लगाकर युवक ने कर ली आत्महत्या
जब युवती और उसकी मां रात को घर पर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर कमरे में अंश पंखे के सहारे फांसी पर लटका हुआ था। उसे नीचे उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। तत्काल पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी अंश 12वीं पास था और नौकरी ढूंढ रहा था। युवती से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। युवती अपनी मां के साथ रहती है और अंश अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर आया जाया करता था।
पुलिस युवती और मृतक के पिता के ले रही है बयान
युवती की मां को भी कोई आपत्ति नहीं थी, अंश के पिता संतोष पटेल का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे और युवती से बातचीत की थी और कहा था कि एक दूसरे से दूर रहें लेकिन दोनों सुनने के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है, अधारताल थाना पुलिस का कहना है कि युवती और उसकी मां और मृतक के पिता के बयान लिए जा रहे हैं, युवक ने सुसाइड के लिए प्रेमिका का घर क्यों चुना इसकी भी जांच की जा रही है।