Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Mar, 2024 11:00 AM
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है, यह घटना नर्मदा नगर थाना क्षेत्र की है। दोनों भाइयों के बीच होली के दिन पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।
जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे धर्मेंद्र घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर धर्मेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
वहीं इस मामले पर एसडीओपी रविंद्र बोयट का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। आपको बता दे की होली के दिन दोनों भाई नशा करके आए थे और पैसे की लेनदेन को लेकर पहले दोनों भाई के बीच झगड़ा हुआ और झगड़े के बाद दोनों भाइयों के बीच मारपीट होने लगी।