4 माह का बच्चा कुपोषण का शिकार, चमड़ी हड्डियों से चिपकी, हालत बेहद गंभीर, PICU में भर्ती, वजन मात्र ढाई किलो

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Oct, 2025 02:36 PM

a 4 month old baby is suffering from malnutrition

मध्यप्रदेश के सतना जिले के जिला अस्पताल में कुपोषण का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। शनिवार को चार माह के एक मासूम बच्चे को अत्यंत कमजोर और कुपोषित अवस्था

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के जिला अस्पताल में कुपोषण का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। शनिवार को चार माह के एक मासूम बच्चे को अत्यंत कमजोर और कुपोषित अवस्था में पीडियाट्रिक आईसीयू (PICU) में भर्ती कराया गया। बच्चे का वजन केवल 2.5 किलोग्राम है, जबकि सामान्य रूप से इस उम्र के बच्चे का वजन 5 किलोग्राम या उससे अधिक होना चाहिए। बच्चे की हालत इतनी खराब है कि उसकी चमड़ी हड्डियों से चिपकी हुई है, वह रो भी नहीं पा रहा है और बेहद कमजोर हो गया है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी में है।

जैतवारा क्षेत्र का मामला
यह मामला जैतवारा क्षेत्र के मरवा गांव का है। मां आसमा बानो अपने बेटे हुसैन रजा (4 माह) को लेकर शनिवार को जिला अस्पताल की शिशु ओपीडी में पहुंचीं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप द्विवेदी ने बच्चे की हालत देखकर तत्काल उसे पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने और PICU में भर्ती करने के निर्देश दिए।

अब तक नहीं लगा एक भी टीका
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हुसैन को अब तक एक भी टीका नहीं लगाया गया है। परिजनों ने बताया कि वे गरीब मजदूर परिवार हैं और पुणे में मजदूरी करके अपना जीवनयापन करते हैं। बच्चे के जन्म के बाद परिवार पुणे चला गया था, जहां उसकी मां भी मजदूरी करती रहीं। इस दौरान बच्चे की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती चली गई। कई बार स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार वे गांव लौटे और बच्चे को सतना जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में हुसैन रजा का कोई डेटा दर्ज नहीं है।

डॉक्टर बोले- ‘अति गंभीर स्थिति, परिजन भी जिम्मेदार’
डॉ. संदीप द्विवेदी ने बताया कि ‘बच्चा अति गंभीर कुपोषण की स्थिति में है। उसे PICU में भर्ती किया गया है और विशेष उपचार शुरू कर दिया गया है। ऐसे मामलों में परिजनों की लापरवाही भी एक बड़ा कारण होती है।’ जानकारों के अनुसार, जिले में 20 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) जिला अस्पताल में संचालित है। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर 10-10 बेड वाले केंद्र भी हैं, जहां कुपोषित बच्चों को इलाज और पौष्टिक आहार दोनों मिलते हैं। लेकिन मैदानी अमले की लापरवाही के चलते ये केंद्र अक्सर खाली रहते हैं और कागजों में ही सक्रिय दिखते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!