बीजेपी नेता और RTO की तीखी बहस, चालान कटने पर तू-तड़ाक तक पहुंचा मामला, बीच सड़क मचा गदर

Edited By meena, Updated: 30 Oct, 2025 02:57 PM

a heated argument broke out between the bjp leader and the rto over challan bein

मध्यप्रदेश के खंडवा में गुरुवार को एक बार फिर सियासी घमासान देखने को मिला...

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा में गुरुवार को एक बार फिर सियासी घमासान देखने को मिला। आरटीओ विभाग और बीजेपी नेताओं के बीच जबरदस्त बहसबाजी हुई, जब आरटीओ ने भाजपा नेता राकेश बंसल के ओवरलोड डंपर पर कार्रवाई की। मामला इतना बढ़ गया कि भाजपा नेताओं ने पंधाना रोड पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार, खंडवा आरटीओ दीपक माझी ने गुरुवार सुबह भाजपा नेता राकेश बंसल के स्वामित्व वाले डंपर पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई करते हुए चालान बना दिया। इसी कार्रवाई से नाराज बंसल ने आरटीओ पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए।

बंसल का कहना है कि आरटीओ विभाग शहर में चलने वाले सभी डंपर चालकों से हर माह 2000 प्रति डंपर की वसूली कर रहा है। उनके पास 40 डंपर हैं, और विभाग द्वारा उनसे 80,000 प्रतिमाह की मांग की जा रही थी। जब उन्होंने यह रकम देने से इंकार किया, तो लगातार उनके वाहनों को निशाना बनाकर चालान किए जा रहे हैं।

इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा नेता मुकेश तनवे अपने समर्थकों के साथ पंधाना रोड स्थित धर्मकांटे के पास सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन में भाजपा महामंत्री धर्मेंद्र बजाज, राकेश बंसल सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रदर्शन के दौरान आरटीओ दीपक माझी और भाजपा नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। माहौल कई बार तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान आरटीओ ने भाजपा नेताओं को एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी, जिसके जवाब में भाजपा नेताओं ने भी आरटीओ के खिलाफ एफआईआर कराने की धमकी दे डाली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!