Edited By meena, Updated: 16 Oct, 2025 01:04 PM

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और एमपी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान पर 10 हजार रुपए का
उज्जैन: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और एमपी वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने में मदद करने वालों को नगद इनाम देने की घोषणा की है और साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
फर्जी वक्फ बोर्ड चलाने का आरोप
पुलिस के अनुसार, शौकत मोहम्मद खान पर समानांतर वक्फ बोर्ड चलाने और न्यायालय में फर्जी दस्तावेज़ व शपथपत्र दाखिल करने का गंभीर आरोप है। इस मामले में धारा 420 सहित कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
लंबे समय से फरार आरोपी
शौकत खान पर आरोप लगने के बाद से वह लंबे समय से पुलिस से फरार है। कई बार छापेमारी और तलाश के बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी।
एसपी का बयान
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि“आरोपी शौकत मोहम्मद खान की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी जानकारी देने वाले व्यक्ति को नगद इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।” पुलिस अब आरोपी की लोकेशन और नेटवर्क खंगालने में जुटी है, ताकि जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।