Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Oct, 2025 12:28 PM

मध्यप्रदेश की राजनीति में भाजपा नेताओं के बीच अंतर्कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में शुक्रवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच बयानबाजी ने पार्टी संगठन को असहज कर दिया। छतरपुर की बिजावर सीट से पूर्व विधायक...
छतरपुर: मध्यप्रदेश की राजनीति में भाजपा नेताओं के बीच अंतर्कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले में शुक्रवार को भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच बयानबाजी ने पार्टी संगठन को असहज कर दिया। छतरपुर की बिजावर सीट से पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक ने खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा की तुलना मुहम्मद बिन तुगलक से करते हुए विवाद खड़ा कर दिया।
क्या कहा दिग्गज नेता ने...
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए पाठक ने लिखा कि ‘उन्होंने छतरपुर में सुल्तान बनने के बाद चमड़े के सिक्के चलवा दिए।’ पाठक ने आगे कहा कि उन्होंने बधाई के साथ सलाह भी दी है क्योंकि संगठन का मामला है। तुगलक से तुलना इसलिए की गई क्योंकि उनके कार्यकाल में संगठन का कचरा हो गया और सिर्फ करीबियों को उपकृत किया गया।
वीडी शर्मा ने भी दी प्रतिक्रिया..
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि ‘पुष्पेंद्र मेरे पारिवारिक और अच्छे मित्र हैं। वे संगठन को समय-समय पर सलाह देते रहते हैं, उनकी सलाह पर जरूर अमल किया जाएगा।’ इधर, सागर जिले में दशहरा कार्यक्रम के दौरान एक और भाजपा नेता मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह पर तंज कसा। उन्होंने नाम लिए बिना कहा ‘जो दस साल विधायक रहे, उनके कार्यकाल में एक पुलिया तक नहीं बनी।’
राजपूत के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, हालांकि भूपेंद्र सिंह ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बुंदेलखंड की राजनीति में भाजपा नेताओं के बीच यह खुली बयानबाजी पार्टी के अंदरूनी हालात पर कई सवाल खड़े कर रही है।