Edited By Desh sharma, Updated: 10 Oct, 2025 11:26 PM

गुना के पड़ोसी जिले अशोकनगर से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक ने भरी सभा में उन्हें ‘I Love You’ बोल दिया। समर्थक ने जोर से चिल्लाकर कहा कि- सिंधिया जी आई लव यू,
गुना (मिसबाह नूर): गुना के पड़ोसी जिले अशोकनगर से एक बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक ने भरी सभा में उन्हें ‘I Love You’ बोल दिया। समर्थक ने जोर से चिल्लाकर कहा कि- सिंधिया जी आई लव यू, वहीं सिंधिया ने ही गर्मजोशी से जवाब देते हुए कहा –“आई लव यू टू”।
दरअसल एक जनसभा के दौरान केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर समर्थक का प्यार उमड़ आया। सिंधिया के संबोधन के दौरान ही समर्थक ने चिल्लाकर कहा "सिंधिया जी आई लव यू"।
आजकल की मोहब्बत तो दस दिन भी नहीं टिकती-सिंधिया
एक क्षण के लिए खुद सिंधिया ने भी अपने भाषण को रोक दिया। समर्थक के इस प्यार पर सिंधिया ने भी उत्तर दिया और कहा आई लव यू टू। आगे सिंधिया ने कहा कि भैया यह इश्क का रिश्ता ही तो है, जो है 15 पीढ़ियों से चला आ रहा है। वरना आजकल की मोहब्बत तो दस दिन भी नहीं टिकती। इस पर वहां पर खूब तालिया बंजी और ठहाके लगे।