ASI ने पत्नी और साली की चाकू मारकर की हत्या, वारदात के 5 घंटे बाद 400 किमी दूर से गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 04 Dec, 2024 04:48 PM

asi accused of double murder arrested from mandla

मध्य प्रदेश में एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की हत्या कर दी। एएसआई ने किसी पेशेवर हत्यारे की तरह दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है...

भोपाल (विनीत पाठक) : मध्य प्रदेश में एएसआई योगेश मरावी ने अपनी पत्नी और साली की हत्या कर दी। एएसआई ने किसी पेशेवर हत्यारे की तरह दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। पहले फ्लैट की रेकी की फिर नौकरानी का इंतजार किया। दरवाजा खुलते ही तेजधार हथियार से पत्नी और साली पर हमला करके हत्य कर दी। घटना को अंजाम देने के महज 6 मिनट बाद वह भाग निकला। नैनपुर की पिंडरई चौकी पुलिस ने आरोपी को 5 घंटे के बाद घटनास्थल से लगभग 4 सौ किमी दूर मंडला से गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

पत्नी के चरित्र पर करता था शक

बताया जा रहा है कि पति एएसआई योगेश मरावी और पत्नी विनीता उर्फ गुड़िया के बीच तलाक की बात चल रही थी। पति तलाक नहीं देना चाहता था और पत्नी के साथ मंडला में रहना चाहता था। वहीं पत्नी भोपाल में अपनी बहन के पास रहती थी। आरोपी ने गुस्से में आकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात के पीछे घरेलू कलह के साथ चरित्र शंका की बात भी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शादी के 10 साल बीतने पर भी संतान नहीं होने पर पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ रहा था। पांच वर्ष से योगेश, विनीता को साथ रहने के लिए मंडला बुला रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं हो रही थी।

PunjabKesari

दीदी सुनते ही खुला फ्लैट का दरवाजा

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले योगेश रात को आया था। उसने पत्नी के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन विनीता ने दरवाजा नहीं खोला था। योगेश ने भोपाल के लिए बैहर से टैक्सी किराए पर ली थी। उसने वाहन चालक मोहित को एक होटल में छोड़ दिया था। सुबह वह स्वयं टैक्सी लेकर पहुंचा और टैक्सी सिमी आपार्टमेंट के पीछे खड़ी कर दी थी। उसके बाद वह नौकरानी का इतंजार करने लगा। फ्लैट पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाते हुए नौकरानी सेवंती ने दीदी कहकर दरवाजा खटखटाया। सेवंती की आवाज सुनते ही दरवाजा खुल गया। आरोपी अंदर घुसा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई साली भी गंभीर घायल हो गई।

PunjabKesari

कपड़ों पर नहीं मिले खून के निशान

नैनपुर की पिंडरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने ने बताया कि घटना के बाद भोपाल पुलिस ने अरोपित एएसआई मरावी के मंडला की तरफ भागने की सूचना दी थी। एसपी रजत सकलेचा ने जिले के सभी थानों को इस मामले में अलर्ट रहने को कहा था। जैसे ही शाम लगभग पांच एएसआई मरावी की टैक्सी वहां पहुंची तो चालक मोहित और योगेश को पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान एएसआई के कपड़ों की खून के निशान नहीं मिले। संभवना जताई जा रही है कि वारदात के बाद उसने कपड़े बदल लिए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!