25 साल के इंतज़ार के बाद पूरा हुआ सपना: MP के शिक्षक दूसरी बार चुने गए KBC में, 29 अक्टूबर को दिखेंगे हॉट सीट पर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Oct, 2025 01:48 PM

betul teacher from mp has been selected for kbc for the second time

कहते हैं मेहनत और लगन कभी व्यर्थ नहीं जाती। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 निवासी शिक्षक शैलेश चौधरी ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। 25 वर्षों तक लगातार प्रयास करने के बाद आखिरकार वे दूसरी बार मशहूर टीवी शो...

बैतूल (रामकिशोर पवार): कहते हैं मेहनत और लगन कभी व्यर्थ नहीं जाती। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 निवासी शिक्षक शैलेश चौधरी ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। 25 वर्षों तक लगातार प्रयास करने के बाद आखिरकार वे दूसरी बार मशहूर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में पहुंचे हैं, और इस बार उन्होंने हॉट सीट तक का सफर तय कर लिया है।

PunjabKesari, KBC 2025, Kaun Banega Crorepati, Amitabh Bachchan, Shailesh Choudhary, Betul News, Sarni Teacher, Madhya Pradesh News, Inspirational Story, Reality Show India, Hot Seat Contestant, Indian Television, KBC Winner, Motivational Story, Viral News India

शैलेश चौधरी एक निजी शिक्षण संस्थान में कार्यरत हैं। वे पहली बार 3 साल पहले भी KBC के 10 प्रतियोगियों में शामिल हुए थे, लेकिन हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाए थे। इस बार उन्होंने KBC सीजन 17 में जगह बनाई है और 29 अक्टूबर को वे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नज़र आएंगे।

अमिताभ से हुई रोचक बातचीत
शो के दौरान बिग बी ने जब शैलेश से पूछा कि “सारणी कहाँ है?” तो उन्होंने बड़े गर्व से अपने शहर और सूर्य पुत्री ताप्ती नदी के बारे में जानकारी दी। बातचीत के दौरान शैलेश और उनकी पत्नी साधना चौधरी ने अपने जीवन के कई अनुभव साझा किए।

'बिग बी' अमिताभ के घर मिला दावत का न्योता
KBC के ‘सुपर संदूक’ राउंड में सभी सवालों के सही जवाब देने पर शैलेश चौधरी को अमिताभ बच्चन के घर दावत का निमंत्रण मिला, जिसे उन्होंने “इस दिवाली का अनमोल तोहफा” बताया। शैलेश चौधरी बताते हैं कि उन्होंने 25 साल पहले KBC की शुरुआत से ही रजिस्ट्रेशन कराना शुरू किया था। तमाम कोशिशों, असफलताओं और इंतज़ार के बाद अब उनका सपना साकार हुआ है।

बता दें कि यह बैतूल और पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि जिले से एक और प्रतिभागी ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी जगह बनाई है। गौरतलब है कि पिछले सीजन में बैतूल जिले के बंटी वाड़ीवा ने 50 लाख रुपए जीतकर सुर्खियाँ बटोरी थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!