RSS प्रचारक की पिटाई पर बोले BJP सांसद, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा, यहां कानून का राज

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Oct, 2025 06:14 PM

bjp mp said on the beating of rss pracharak brick will be answered with stone

मध्य प्रदेश के बैतूल में गुरुवार को आरएसएस के एक प्रचारक के साथ जमकर मारपीट की घटना सामने आई थी। वहीं घटना के बाद इसको लेकर प्रदेश भर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई और आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जाने लगी। हालांकि...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के बैतूल में गुरुवार को आरएसएस के एक प्रचारक के साथ जमकर मारपीट की घटना सामने आई थी। वहीं घटना के बाद इसको लेकर प्रदेश भर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई और आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जाने लगी। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनो पक्षों को शांत कराया था। लेकिन इसका आक्रोश अब भी प्रदेश भर में देखा जा रहा है, और इसी के चलते प्रदेश के खंडवा लोकसभा क्षेत्र से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए आरएसएस के प्रचारक के साथ घटना करने वालों को ईंट का जवाब पत्थर से देने की बड़ी बात कही है।

PunjabKesari, RSS pracharak attack, Betul news, Gyaneshwar Patil statement, Khandwa MP news, Madhya Pradesh politics, RSS news, BJP government MP, law and order in MP, political reaction Betul, viral political statement, Betul incident update, Madhya Pradesh latest news

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल शुक्रवार शाम एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने खंडवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। वहीं जब मीडिया ने सांसद पाटिल से बैतूल में कल आरएसएस प्रचारक के साथ  हुई घटना को लेकर प्रतिक्रिया जानना चाही। जिस पर संसद पाटिल ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है और कानून का राज है। यहां किसी भी समुदाय या आसामाजिक तत्व को कानून व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। यहां जिस भी समुदाय ने या जिस भी व्यक्ति ने कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया है, उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि, यहां कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!