Edited By meena, Updated: 30 Jan, 2026 02:29 PM

मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण के लिए 300 साल पुराना गौरीहार मंदिर तोड़ने पर नया विवाद शुरु हो गया है। मंदिर गिराने को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार की आलोचना कर रही है...
भोपाल : मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण के लिए 300 साल पुराना गौरीहार मंदिर तोड़ने पर नया विवाद शुरु हो गया है। मंदिर गिराने को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार की आलोचना कर रही है, वहीं स्वामी अविमुक्ताश्वरानंद भी सरकार पर सवाल उठा चुके हैं। उनका कहना है कि जो BJP सनातन धर्म और मंदिरों की बात करती है, वह वास्तविकता में मंदिरों और संतों के खिलाफ है। सरकार वास्तव में सनातन विरोधी है।
कांशी में मणिकर्णिका घाट पर चबूतरे पर बनी मूर्तियों को तोड़ने से शुरु हुआ विवाद अब मध्य प्रदेश के सतना के चित्रकूट में देखने को मिल रहा है। जहां सड़क चौड़ीकरण के लिए 300 साल पुराना मंदिर तोड़ा जा रहा है। स्वामी अविमुक्ताश्वरानंद ने कहा- कहा जाता है कि हम हिंदू सरकार है, लेकिन मंदिर तोड़ने जैसी घटनाएं तो औरंगजेब के समय में होती थी। दरअसल, चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण के लिए गौरीहार मंदिर को भारी पुलिस बल की मौजदूगी में बुलडोजर से गिराया जा रहा है। मंदिर तोड़ने की कार्रवाई आसानी से हो सके और विरोध ज्यादा न हो इसके लिए सतना जिलों के पांच तहसीलों के एसडीएम, एडीशनल एसपी और कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद 4 जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से ताबड़तोड़ मंदिर की दीवारों को गिराना शुरु कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पौना घंटा मंदिर पर बुलडोजर चला। लेकिन उधर मंदिर तोड़ने पर हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर जारी हो गया है। इसलिए कार्रवाई को वहीं रोक दिया गया है।

इधर मंदिर गिराने की कार्रवाई पर कांग्रेस ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि गौरीहार मंदिर चित्रकूट का राम जानकी का 3 सौ साल पुराना मंदिर है। हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है। लेकिन हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद भी मंदिर को तोड़ दिया गया। उन्होंने दावा किया कि जितने मंदिर भाजपा ने अपने राज में तोड़े इतने तो मुगलों ने भी नहीं तोड़े होंगे।