अनर्थ! दशहरे पर रावण की जगह किया भगवान श्रीराम के पुतले का दहन, भड़के हिंदू संगठनों ने की कड़ी निंदा, FIR की मांग की

Edited By meena, Updated: 03 Oct, 2025 03:25 PM

disaster on dussehra an effigy of lord shri ram was burnt instead of ravana

देशभर में कल बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया,लेकिन देश में एक ऐसा भी इलाका ...

इंदौर (सचिन बहरानी) : देशभर में कल बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया,लेकिन देश में एक ऐसा भी इलाका था जहां पर भगवान राम का पुतला और पोस्टर जलाया गया। ये घटना तमिलनाडु के त्रिची की है। यहां पर एक संगठन द्वारा आयोजन में भगवान राम का पुतला जलाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अब देशभर में बवाल मच गया है।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश में इस घटना का विरोध शुरु हो गया है। इसी कड़ी में इंदौर में हिन्दू संगठन ने आज मालवा मिल चौराहे पर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया और अधर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राम दहन करने वाले आरोपियों का पुतला भी फूंका। इस दौरान पुतले को जूते की माला भी पहनाई गई थी। प्रदर्शन के माध्यम से संगठन ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल हिन्दू संगठन द्वारा इस मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु की पेरियारवादी संगठन थंथई पेरियार द्रविड़र कड़गम (TDPK) ने बुधवार को चेन्‍नई के मायलापुर स्थित संस्‍कृत कॉलेज के बाहर राम, सीता और लक्ष्‍मण के पुतले जलाए। घटना का वीडियो वायरल होते ही हिंदूवादी संगठन भड़क गए। TDPK संगठन ने इसे ‘रावणन लीला’ का नाम दिया है। उन्होंने इसे उत्‍तर भारत में मनाई जाने वाली रामलीला के जवाब बताया है। हालांकि इस दौरान काफी हंगामा हुआ। पुलिस की सख्‍त सुरक्षा बनाई लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी करीब 40 कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर पुतले जलाने में सफल रहे। पुलिस ने11 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!