Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Sep, 2024 10:43 AM
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर बुधवार की देर रात को हुआ स्कॉर्पियो में तीन दोस्त सवार थे। इन तीनों समेत पिकअप ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो रॉन्ग साइड आ रही थी और पिकअप से टकरा गई।
स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील में रहने वाले शंकर, गोविंदा और बालू सवार थे और पिकअप राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला सूरजमल चला रहा था। चारों लोगों की मौत हो गई है स्कॉर्पियो में सवार तीनों दोस्त किसी कार्यक्रम में गए थे और वहां से वापस घर जा रहे थे, पुलिस ने शवों को शामगढ़ सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।