Edited By meena, Updated: 13 Oct, 2025 12:57 PM

इससे बड़ी फजीहत और क्या हो सकती है जब एक अधिकारी को उसकी पत्नी बीच सड़क किसी दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ ले और धुनाई कर दे...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इससे बड़ी फजीहत और क्या हो सकती है जब एक अधिकारी को उसकी पत्नी बीच सड़क किसी दूसरी औरत के साथ रंगे हाथों पकड़ ले और धुनाई कर दे। खास बात यह कि यह सब कुछ देखने को मिला करवा चौथ के दिन यानी 10 अक्टूबर को। घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है। जहां सड़क के बीचोबीच फैमिली ड्रामा ने लोगों को हैरान कर दिया। जी हां नंदा नगर मेन रोड स्थित तीन पुलिया इलाके में गुरुवार दोपहर पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि घटना का वीडियो अब सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन एंड डेवलपमेंट विभाग में पदस्थ संदीप शमी अपनी डॉक्टर महिला मित्र के साथ शॉपिंग करने पहुंचे थे। इसी बीच उनकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गईं। पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बीच सड़क पर ही पति से सवाल-जवाब शुरू कर दिए। हालांकि पति चिला चिला कर कहता रहा कि वो शादीशुदा है और अपनी शॉपिंग अलग से करने आई है, लेकिन पत्नी थी कि उनकी एक न सुनी और अपने शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करने के आरोप लगाती रही। इतना ही नहीं उसने महिला डॉक्टर के बाल कस के पकड़ लिए और काफी समय तक नहीं छोड़े।
करीब आधे घंटे तक सड़क पर हंगामा चलता रहा। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तमाशे में बदल गया। बाद में सूचना मिलने पर संदीप शमी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच चल रही बहस और सड़क पर हंगामे के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं।