Edited By meena, Updated: 31 Dec, 2025 11:53 AM

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बीमार हुए लोगों से वर्मा हॉस्पिटल मिलने पहुंचे...
इंदौर (सचिन बहरानी) : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बीमार हुए लोगों से वर्मा हॉस्पिटल मिलने पहुंचे। मरीजों के हालचाल जानने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पीसीसी चीफ ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह पानी सिर्फ दूषित नहीं बल्कि जहरीला पानी है, इसकी वजह से 3 लोगों की मौत हुई है।
जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि निगम द्वारा पानी की सुविधा के लिए 2200 करोड़ रुपए खर्च किए है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को जहरीला पानी पीना पड़ रहा है। इसके कमिशन में ठेकेदारों के साथ नेताओं की हिस्सेदारी है, यह जानने की आवश्यकता है। लोगों की जान जाने के जिम्मेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज होना चाहिए। इंदौर कांग्रेस नगर निगम आयुक्त और महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। क्षेत्रीय विधायक एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर भी पटवारी ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने आपको सब कुछ दिया आप उनको गंदा पानी क्यों पिला रहे हो?
महापौर को घेरते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कहां गायब रहते है? उन्होंने पानी पीने से हुई मौतों को बेहद दुखद बताया और इंदौर के लोगों के जज्बे और दुख की घड़ी में एक साथ खड़े होने की तारीफ की। उन्होंने ड्रेनेज का पानी नर्मदा लाइन में मिलने को भ्रष्टाचार का अंजाम बताया।