Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Dec, 2025 07:06 PM

विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था नए साल से पूरी तरह बदलने जा रही है। महाकाल मंदिर समिति ने सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली की प्रतिष्ठित एजेंसी ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ को सौंप दिया है। इस नई सुरक्षा व्यवस्था पर समिति करीब 20...
उज्जैन (विशाल सिंह): विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था नए साल से पूरी तरह बदलने जा रही है। महाकाल मंदिर समिति ने सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली की प्रतिष्ठित एजेंसी ‘कोर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ को सौंप दिया है। इस नई सुरक्षा व्यवस्था पर समिति करीब 20 करोड़ रुपए खर्च करेगी और 1 जनवरी से कंपनी आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाल लेगी।
समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि इससे पहले सुरक्षा की जिम्मेदारी क्रिस्टल और केएसएस कंपनियों के पास थी, जिनका कॉन्ट्रैक्ट अब समाप्त हो चुका है। नए टेंडरों की प्रक्रिया के बाद कोर सर्विसेज को सबसे सक्षम पाते हुए चुना गया है।
नई सुरक्षा व्यवस्था में क्या होगा खास?
मंदिर परिसर में 1000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, कई गार्ड होंगे हथियारों से लैस, ताकि आपात स्थिति में त्वरित एक्शन, सभी गार्ड ड्रेस कोड में रहेंगे
कंपनी को उपलब्ध कराने होंगे
- डोर मेटल डिटेक्टर
- हैंड मेटल डिटेक्टर
- वॉकी-टॉकी सेट
प्रशिक्षित सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी
अब तक क्रिस्टल कंपनी केवल 700 गार्ड के साथ काम कर रही थी, जबकि नई कंपनी शुरुआत से ही 1000 गार्ड लगाकर सुरक्षा को और मजबूत बनाएगी। महाकाल मंदिर में रोजाना हजारों और विशेष अवसरों पर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति का यह कदम एक बड़ा और सकारात्मक फैसला माना जा रहा है।