बाइक चेकिंग में फंसा युवक, पुलिस से बचने के लिए लगाने लगा जय हनुमान-जय भवानी के नारे

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 23 Sep, 2025 12:22 PM

man caught in a bike check shouted jai hanuman jai bhavani to escape

मध्यप्रदेश के डबरा से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक चेकिंग के दौरान एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए देवी-देवताओं का सहारा लिया और जोर-जोर से ‘जय हनुमान’ और ‘जय भवानी’ के नारे लगाने लगा।

डबरा (भरत रावत): मध्यप्रदेश के डबरा से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक चेकिंग के दौरान एक युवक ने पुलिस से बचने के लिए देवी-देवताओं का सहारा लिया और जोर-जोर से ‘जय हनुमान’ और ‘जय भवानी’ के नारे लगाने लगा।

यह घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र की है, जहां डीजीपी के आदेश पर 15 दिवसीय बाइक चेकिंग अभियान चल रहा है। थाने के ठीक सामने पुलिस टीम बाइक चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक अपनी बाइक पर वहां पहुंचा। जैसे ही पुलिस ने उसे रोका और चाबी निकालने की कोशिश की, युवक घबरा गया और जोर-जोर से नारे लगाने लगा। वह बार-बार हाथ जोड़कर देवी-देवताओं के नाम जपता रहा।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक किसी भी हाल में शांत नहीं हुआ। अंततः विवाद बढ़ने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने युवक को छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आसपास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!