Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Oct, 2025 07:33 PM

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को बाघ का सिर सहलाते और उसे शराब ऑफर करते हुए देखा जा सकता है।
सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को बाघ का सिर सहलाते और उसे शराब ऑफर करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि पेंच टाइगर रिजर्व से सटे गांव के राजू पटेल (52) ने नशे की हालत में बाघ को बिल्ली समझ लिया और उससे खेलने लगा।
देखिए वीडियो...
वीडियो में दिखता है कि राजू हाथ में देशी शराब की बोतल लेकर बाघ के पास पहुंचता है, उसका सिर सहलाता है और बोतल उसकी ओर बढ़ा देता है। बाघ बोतल को सूंघता है, लेकिन अनदेखा कर देता है। यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, लोग इसे ‘निडरता या नशे की बहादुरी’ कहकर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। हालांकि, पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश कुमार सिंह ने इस वीडियो को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि वीडियो की जांच की जाएगी, लेकिन शुरुआती तौर पर यह किसी पुराने क्लिप के साथ छेड़छाड़ का मामला लगता है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि जंगली जानवरों के पास जाना या इस तरह की हरकतें करना बेहद खतरनाक है। हाल ही में पेंच क्षेत्र में मानव-बाघ टकराव के कई मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह का जोखिम भरा कदम उठाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।