MP यूथ कांग्रेस में बवाल, 5 लाख मेंबरों के डूब गए 2.58 करोड़ रुपए, साढे़ तीन लाख की सदस्यता भी अधर में

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Oct, 2025 01:32 PM

mp youth congress in turmoil 500 000 members lose 2 58 crore

मध्य प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनावों से पहले ही संगठन के भीतर असंतोष बढ़ गया है। मेंबरशिप प्रक्रिया पूरी करने वाले लाखों युवाओं में भारी निराशा देखने को मिल रही है। 50 रुपए सदस्यता शुल्क जमा करने के बावजूद 5 लाख 16 हजार 155 युवाओं की सदस्यता...

भोपाल: मध्य प्रदेश में यूथ कांग्रेस के चुनावों से पहले ही संगठन के भीतर असंतोष बढ़ गया है। मेंबरशिप प्रक्रिया पूरी करने वाले लाखों युवाओं में भारी निराशा देखने को मिल रही है। 50 रुपए सदस्यता शुल्क जमा करने के बावजूद 5 लाख 16 हजार 155 युवाओं की सदस्यता रिजेक्ट कर दी गई है, जबकि 3 लाख 56 हजार 302 युवाओं की सदस्यता होल्ड कर दी गई है।

मेंबरशिप की शुरुआत और आंकड़े
18 अप्रैल को यूथ कांग्रेस चुनावों की घोषणा के साथ ही ऑनलाइन सदस्यता प्रक्रिया शुरू की गई थी। 20 जून से 19 जुलाई तक चले अभियान में 15 लाख 37 हजार 527 युवाओं ने फॉर्म भरे थे। इनमें से 14 लाख 74 हजार 374 ने शुल्क भी जमा किया था। लेकिन अब केवल 6 लाख 1 हजार 917 युवाओं की सदस्यता को ही मान्यता दी गई है।

एआई वेरिफिकेशन से बढ़ा विवाद
युवा कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, इलेक्शन अथॉरिटी ने सभी सदस्यता फॉर्म का वेरिफिकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से कराया। एआई सिस्टम ने मामूली गलतियां जैसे डुप्लीकेट रिकॉर्ड, गलत फोटो, मोबाइल नंबर दोहराव, जन्मतिथि त्रुटि, गलत नाम आदि के आधार पर फॉर्म रिजेक्ट या होल्ड कर दिए।

लाखों की फीस पर सवाल
रिजेक्ट हुए आवेदनों से जमा हुई राशि लगभग 2 करोड़ 58 लाख रुपए है। वहीं होल्ड की गई मेंबरशिप से 1 करोड़ 78 लाख रुपए की फीस का आंकड़ा बनता है। यूथ कांग्रेस नेता शिवराज यादव ने कहा ‘इतने उत्साह के बावजूद 5 लाख से ज्यादा सदस्यता रिजेक्ट होना और साढ़े तीन लाख होल्ड होना बड़ी चूक है। ऐप भी काम नहीं कर रहा। सुधार के लिए सिर्फ 7 दिन का समय दिया गया है।’ उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से क्रॉस वेरिफिकेशन की मांग की है ताकि युवाओं की सदस्यता को बहाल किया जा सके।

तकनीकी खराबी ने बढ़ाई मुश्किल
चुनाव प्राधिकरण ने 17 अक्टूबर तक सुधार की समय सीमा तय की है, लेकिन ऐप के बंद होने से युवाओं में नाराजगी बढ़ रही है। संगठन के सूत्रों के मुताबिक, यदि ऐप जल्द चालू नहीं हुआ तो मुश्किल से 30% आवेदन ही सुधर पाएंगे। अब सभी की नजरें दिल्ली में बैठे युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर हैं, जो तय करेगा कि क्या लाखों युवाओं के सपनों को फिर से मौका मिलेगा या नहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!