MP के आरिफ के बाद एक्टर एजाज खान ने की संत प्रेमानंद को किडनी देने की पेशकश, कांग्रेस विधायक भी कर चुके हैं कामना

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Oct, 2025 03:35 PM

mumbai actor ejaz khan offers to donate his kidney to premanand maharaj

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं, और हाल ही में उनकी तबीयत में और ज्यादा बिगाड़ आया है। उनकी स्थिति को लेकर देशभर के भक्तों में गहरी चिंता...

भोपाल: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं, और हाल ही में उनकी तबीयत में और ज्यादा बिगाड़ आया है। उनकी स्थिति को लेकर देशभर के भक्तों में गहरी चिंता है। जिसको लेकर देशभर में हर कोई, चाहे वो किसी भी धर्म का हो, वो अपनी चिंता जाहिर कर रहा है। पहले एमपी के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, फिर खंडवा का मुस्लिम शख्स जिसने किडनी देने की इच्छा जताई थी, तो वहीं अब मशहूर कलाकार एजाज खान ने भी संत प्रेमानंद महाराज के लिए अपनी श्रद्धा दिखाई है   

PunjabKesari,  Ajaz Khan, Madhya Pradesh, Premanand Maharaj, Kidney donation, Bollywood actor, Vrindavan news, Health crisis, Kidney failure, Indian actor social work, BJP Minority Morcha, Ajaz Khan philanthropy

MP के मुस्लिम कांग्रेस विधायक ने भी की थी दुआ
कुछ दिन पहले संत प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सेहत की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी दोनों किडनियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं, और डॉक्टर लगातार उपचार में जुटे हैं। जिसके बाद हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने प्रेमानंद जी महाराज की स्वास्थ्य को लेकर न सिर्फ चिंता व्यक्त की थी, बल्कि उनके स्वस्थ रहने की कामना भी की थी। आपको बता दें कि इससे पहले खंडवा के आरिफ खान ने भी प्रेमानंद जी को किडनी देने की पेशकश की थी। 

PunjabKesari,  Ajaz Khan, Madhya Pradesh, Premanand Maharaj, Kidney donation, Bollywood actor, Vrindavan news, Health crisis, Kidney failure, Indian actor social work, BJP Minority Morcha, Ajaz Khan philanthropy

अब एक्टर एजाज खान ने दिखाई श्रद्धा
हाल ही में संत प्रेमानंद जी से बाबा बागेश्वर ने मुलाकात की थी, और स्वास्थ्य लाभ जाना था। वहीं अब मशहूर अभिनेता एजाज खान ने भी प्रेमानंद महाराज के लिए श्रद्धा दिखाते हुए कहा है कि मैं अपनी किडनी आपको देना चाहता हूं अगर मेरी किडनी संत प्रेमानंद महाराज के काम आ सकती है, तो मैं इसे खुशी-खुशी दान करने को तैयार हूं। वह देश की आत्मा हैं, उन्हें स्वस्थ रहना चाहिए।

PunjabKesari,  Ajaz Khan, Madhya Pradesh, Premanand Maharaj, Kidney donation, Bollywood actor, Vrindavan news, Health crisis, Kidney failure, Indian actor social work, BJP Minority Morcha, Ajaz Khan philanthropy

महाराज की खराब तबीयत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। वृंदावन से लेकर मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत तक के भक्त उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये है कि प्रेमानंद जी के लिए दुआ मांगने वालों में मुस्लिम भी कम नहीं हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!