Edited By meena, Updated: 18 Oct, 2025 04:52 PM

बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी दम खम दिखा रहे हैं...
इंदौर (सचिन बहरानी) : बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी दम खम दिखा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा सरकार वहां बन गई, यह समझो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ लेते दिख रहे हैं।
देश भर की निगाह इस बार बिहार चुनाव पर टिकी हुई है। लालू, नीतीश, राहुल गांधी, भाजपा, प्रशांत किशोर और अन्य पार्टियां चुनाव में जुटी हैं और सब अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समझ लीजिए वहां NDA की सरकार बन गई। वहां कितना बहुमत आएगा चुनाव में तो बस यह पता लगेगा। मुझे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ लेते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि बिहार में नवंबर के महीने में दो चरणों में वोटिंग होना है और 14 नवंबर को मतगणना है। उसी समय बिहार चुनाव का परिणाम जनता के सामने आएगा क्योंकि इस बार सभी पार्टियों ने वोटरों को लुभाने के लिए कई प्रकार की घोषणा की है। कई पार्टियों ने तो महिलाओं को लुभाने के लिए उनके अकाउंट में पैसा तक देने की बात कही है।