MP में सियासी ड्रामा तेज, सिंधिया हो सकते हैं नये PCC चीफ पर CM कमलनाथ नहीं है राजी!

Edited By Vikas kumar, Updated: 09 Mar, 2020 07:19 PM

political drama intensifies in mp

मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में बड़ी उथल-पुथल सामने आई है। सिंधिया गुट के 7 मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं। बड़ी बात ये है कि इनके फोन बंद आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सारे के सारे विधायक सिंधिया समर्थक हैं। जिसके चलते...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में बड़ी उथल-पुथल सामने आई है। सिंधिया गुट के 7 मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं। बड़ी बात ये है कि इनके फोन बंद आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सारे के सारे विधायक सिंधिया समर्थक हैं। जिसके चलते भोपाल में अब सियासी हलचल शुरू हो चली है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर अब तमाम विधायकों औऱ मंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्री प्रियव्रत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीएम हाउस पहुंच गए हैं, इस बीच किसी ने भी मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhopal, Congress, BJP, Jyotiraditya Scindia, CM Kamal Nath, Punjab Kesari
 
हालांकि इन सब के बीच सबसे बड़ी खबर ये भी आ रही है कि मध्य प्रदेश में नये पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान आज किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर भी सामने आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस का प्रदेशाध्य़क्ष बनाया जा सकता है। हालांकि कमलनाथ उनके नाम पर राजी नहीं हैं। उधर सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायकों के फोन स्विच ऑफ हैं , जो कमलनाथ सरकार पर संकट के बड़े इशारे कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिंधिया के समर्थकों में से 7 मंत्री समेत कुल 17 विधायक बेंगलूरू में हैं। 

PunjabKesari,Madhya Pradesh, Bhopal, Congress, BJP, Jyotiraditya Scindia, CM Kamal Nath, Punjab Kesari

बता दें कि प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच CM कमलनाथ दिल्ली आए और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद CM कमलनाथ बाहर निकले और मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'भोपाल जा रहा हूं। आगे की रणनीति वहीं बनाई जाएगी। राज्यसभा सीट और दावेदारी को लेकर कोई विवाद नही हैं। हमारी नेता सोनिया गांधी से मेरी हर मुद्दे पर चर्चा हुई है। राज्‍यसभा के नामों को फैसला जल्‍दी किया जाएगा।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!