Edited By meena, Updated: 13 Oct, 2025 04:41 PM

दीपावली से पहले भोपाल में लगे एक पोस्टर ने मध्य प्रदेश में घमासान मचा दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से लगाए गए पोस्टर...
भोपाल (इजहार खान) : दीपावली से पहले भोपाल में लगे एक पोस्टर ने मध्य प्रदेश में घमासान मचा दिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से लगाए गए पोस्टर पर लिखा- दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दिवाली त्योहार मना सके। वहीं इस मामले मे भाजपा विधायक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि कांग्रेस ने इन सब चीजों को ऊपर उठकर हर त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाने की बात कही है। दरअसल हिंदू उत्सव समिति ने साधु संतों के साथ की बैठक में सनातनी से व्यवहार और व्यापार करने का फैसला लिया है। उन्होंने दीपावली की पुताई से लेकर खरीददारी तक का सारा सामान सनातनियों से खरीदने की अपील की है। इसके लिए बाकायदा पोस्टर लगाया गया है कि जो दीपावली पर दीये जलाएगा उसी से हम सामान खरीदेंगे। हिंदुओं को काफिर कहने वालों को सामान ना खरीदें।
जो फल सब्जी पर थूकेगा जनता उसप थूकेगी- रामेश्वर शर्मा
इस पोस्टर का समर्थन करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि जो भारत माता और हिंदुस्तान को अपनी मातृभूमि मानते हैं। जो देश को अपना मानते हैं उनसे ही पटाखे फुलझड़ियां और मिठाइयां खरीदनी चाहिए। हम उनसे ही व्यवहार करेंगे जो हमारे देश के लिए ईमानदार रहेगा। अगर कोई मिठाई पर थूकेगा सब्जी और फल पर थूकेगा तो जनता उस पर थूकेगी। स्वच्छ और सुरक्षित सामान ही खरीदा जाएगा। यह स्वदेशी व्यवहार है और अपनों से सामान खरीदने में कोई आपत्ति नहीं है।

सभी त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए- पीसी शर्मा
हालांकि दूसरी ओर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- ये लोग मोहन भागवत के खिलाफ है। क्योंकि उनका मानना है कि सब अपने है। बाबा आदम के जमाने से सब अपने है। हमारी भारतीय संस्कृति ऐसी है कि इस पर चोट करोगे तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सभी त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के लिए होते हैं। सांप्रदायिक सद्भाव के कई उदाहरण है। कोरोना काल के समय हिन्दू-मुस्लिम-सिख- ईसाई आपस में मिलजुल कर समय निकाला। आजादी के समय के इस नारे के खिलाफ ये लोग क्यों है। सबको मिलजुल कर त्योहार मनाने चाहिए।