कैंसर, किडनी और हार्ट मरीजों को राहत.. महंगी दवाइयों पर GST कटौती से होगा बंपर फायदा!

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 22 Sep, 2025 01:07 PM

relief for cancer kidney and heart patients  gst reduction cancer medicine k

इलेक्ट्रॉनिक सामान के बाद अब महंगी दवाइयों पर जीएसटी दर में कमी का असर दिखाई देने लगा है। सबसे ज्यादा फायदा कैंसर, किडनी और हार्ट से जुड़ी महंगी मेडिसिन पर होगा। हालांकि, विशेषज्ञों और स्टॉकिस्ट के अनुसार, यह फायदा सीधे उपभोक्ता तक नहीं पहुंचेगा।

इंदौर: इलेक्ट्रॉनिक सामान के बाद अब महंगी दवाइयों पर जीएसटी दर में कमी का असर दिखाई देने लगा है। सबसे ज्यादा फायदा कैंसर, किडनी और हार्ट से जुड़ी महंगी मेडिसिन पर होगा। हालांकि, विशेषज्ञों और स्टॉकिस्ट के अनुसार, यह फायदा सीधे उपभोक्ता तक नहीं पहुंचेगा।

PunjabKesari, GST Reduction, Cancer Medicine, Kidney Medicine, Heart Medicine, MP News, Indore Health, Pharmaceutical News, Medicine Price Cut, Patient Benefit, Healthcare India, Drug Price Update, Medical Stocks, GST Impact, Chemotherapy Drugs, High Cost Medicine

स्टॉकिस्ट को मिलेगा क्रेडिट, मरीज को नहीं
सरकार ने तय किया है कि वर्तमान स्टॉक पर कम हुए टैक्स का क्रेडिट स्टॉकिस्ट के खाते में जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि किसी स्टॉकिस्ट के पास 1 करोड़ रुपए का स्टॉक है और जीएसटी 12% से 0% हो गया है, तो उसे 12 लाख रुपए का क्रेडिट मिलेगा। लेकिन मरीजों को यह लाभ तब ही मिलेगा जब दवाइयां नए मूल्य पर बेची जाएंगी, जबकि अधिकांश दवाइयां पहले से ही कम दाम पर मिलती हैं।

 

MRP में कमी का वास्तविक असर सीमित
कैंसर मेडिसिन के उदाहरण से स्थिति स्पष्ट होती है। जैसे कि फास्फ्रो का एमआरपी 2.55 लाख रुपए है, बाजार में ये 2.10 लाख में मिलती है। नए जीएसटी के बाद इसका दाम 1.85 लाख हो सकता है। दार्जिलिक्स का एमआरपी 71,701 रुपए है, बाजार में 60,000 में ये दवा मिलती है। नए जीएसटी पर 52,800 तक मिलने की संभावना है। टेक्लीविया का एमआरपी 3,71,923 है, ये बाजार में 3,12,500 तक मिलती है। नए जीएसटी के बाद लगभग 2,76,500 तक ये दवा मिल सकेगी। हालांकि, अधिकांश मेडिकल स्टोर पुराने भाव पर ही दवाइयां बेचते रहेंगे, जिससे मरीजों तक लाभ सीमित होगा।

इंदौर इलाज का हब
मध्यप्रदेश में कैंसर इलाज के सबसे बड़े केंद्र इंदौर में हैं। सरकारी और करीब 30 प्राइवेट अस्पतालों में हर महीने लगभग 2,500-3,000 कैंसर मरीज इलाज कराते हैं। कीमोथैरेपी जैसी महंगी दवाइयों की खपत 6-7 करोड़ प्रति माह पहुंचती है।

कौन-कौन सी दवाइयों पर होगा फायदा
कैंसर सहित कई मेडिसिन पर जीएसटी 12% से 0% कर दी गई है। कुछ वैक्सीन और अन्य दवाइयों पर 12% से 5% और अन्य पर 5% ही रहेगा।

ये हैं प्रमुख दवाईयां...

  • डाराटुमुमैब (मल्टीपल मैलोमा) इंजेक्शन, रेट 2 लाख, बाजार में 2.24 लाख, अब मिलगी दो लाख में
  • एलेक्टिनिब (लंग्स कैंसर) कैप्सूल, रेट 1.50 लाख, बाजार में 1.68 लाख, नए GST के बाद अब 1.50 लाख में मिलेगी
  • ओलिमेरटिनिब-एच (लंग्स कैंसर) टेबलेट, रेट 1.35 लाख, बाजार में 1.51 लाख, अब नए GST के बाद 1.35 लाख में
  • अन्य दवाइयों में ओबिनुटुजुमैब, पोलाटुजुमैब वेडोटिन, एंट्रेक्टिनिब, एटेजोलिजुमैब, टेपोटिनिब, एवेलुमैब सहित कुल 33 महंगी मेडिसिन शामिल हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!