Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Aug, 2024 07:06 PM

कटनी जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है
कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है, एनकेजे थाना क्षेत्र में बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस ने कार सवार चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया, एनकेजे थाना पुलिस का कहना है कि कार सवार चार लोग कटनी से उमरिया जा रहे थे इस दौरान सुर्खी मोड़ के पास कटनी से उमरिया जा रही बस ने कार में टक्कर मार दी।

जिसके कारण कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई है। बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट आई है, हादसे के बाद यात्री घटनास्थल से अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।