Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Sep, 2024 10:32 PM
छत्तीसगढ़ में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, सभी रविवार की शाम को पेड़ के नीचे बैठे थे और यहां पर बातचीत कर रहे थे। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले मेहतरा गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के लोग पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे अचानक मौसम बदल गया और आकाशीय बिजली की चपेट में 10 लोग आ गए तीन लोगों का इलाज चल रहा है सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
मृतकों के नाम
1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
4. थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष
5. पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल
घायलों के नाम
1. विशंभर पिता थनवार
2. बिट्टू साहू
3. चेतन साहू
घायलों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है, घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग जिला चिकित्सालय पहुंच गए थे मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।