विधानसभा में 13,476.94 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, इन विकासकार्यों को लिए राशि आवंटित

Edited By meena, Updated: 05 Dec, 2025 07:32 PM

supplementary budget of rs 13 476 94 crore presented in the assembly funds allo

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवे दिन समापन हो गया। 5 दिन तक चलने वाले विधानसभा सत्र में जहां विपक्ष अपने सवालों से सत्ता पक्ष से जवाब लेता रहा...

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवे दिन समापन हो गया। 5 दिन तक चलने वाले विधानसभा सत्र में जहां विपक्ष अपने सवालों से सत्ता पक्ष से जवाब लेता रहा, वहीं सरकार ने 5 दिन के सत्र में कई विधायक सहित अनुपूरक बजट पास किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का कहना है कि 5 दिन का सत्र पूरा चला। विपक्ष ने भी जनहित के मुद्दे उठाए सरकार ने उनका जवाब दिया। कई विधायक पास हुए और जनता के मुद्दे सदन में उठाए गए। मंत्रीगण ने भी अच्छे तरीके से जवाब दिए। नेता प्रतिपक्ष की आलोचना का तरीका भी सकारात्मक था। कांग्रेस मित्रों के साथ सदन का संचालन पूरा हुआ। मैं दोनों पक्षों को बधाई देता हूं।

PunjabKesari

अनुपूरक बजट के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 13,476.94 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित होगी। PM आवास योजना ग्रामीण के लिए 4000 करोड़, उपार्जन संस्थाओं को ऋण देने के लिए 2000 करोड़, लाडली बहना योजना के लिए 1794 करोड़, पंचायत विभाग के अंतर्गत 15वें वित्त आयोग के दिए 1,633 करोड़ और उद्योग, कृषि और अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए सदन ने राशि स्वीकृत की है।

PunjabKesari

वहीं विपक्ष के नेता उमंग सिंगार ने भाजपा द्वारा कांग्रेस के प्रदर्शन को नौटंकी बताने पर कहा कि यदि जनता के हितों की बात करना नौटंकी है तो वह यह करते रहेंगे। उमंग सिंगार ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के युवकों, किसानों, जनता की बात करते हैं मध्य प्रदेश कोई चीन में नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!