Edited By meena, Updated: 05 Dec, 2025 07:32 PM

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवे दिन समापन हो गया। 5 दिन तक चलने वाले विधानसभा सत्र में जहां विपक्ष अपने सवालों से सत्ता पक्ष से जवाब लेता रहा...
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पांचवे दिन समापन हो गया। 5 दिन तक चलने वाले विधानसभा सत्र में जहां विपक्ष अपने सवालों से सत्ता पक्ष से जवाब लेता रहा, वहीं सरकार ने 5 दिन के सत्र में कई विधायक सहित अनुपूरक बजट पास किया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का कहना है कि 5 दिन का सत्र पूरा चला। विपक्ष ने भी जनहित के मुद्दे उठाए सरकार ने उनका जवाब दिया। कई विधायक पास हुए और जनता के मुद्दे सदन में उठाए गए। मंत्रीगण ने भी अच्छे तरीके से जवाब दिए। नेता प्रतिपक्ष की आलोचना का तरीका भी सकारात्मक था। कांग्रेस मित्रों के साथ सदन का संचालन पूरा हुआ। मैं दोनों पक्षों को बधाई देता हूं।
अनुपूरक बजट के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 13,476.94 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित होगी। PM आवास योजना ग्रामीण के लिए 4000 करोड़, उपार्जन संस्थाओं को ऋण देने के लिए 2000 करोड़, लाडली बहना योजना के लिए 1794 करोड़, पंचायत विभाग के अंतर्गत 15वें वित्त आयोग के दिए 1,633 करोड़ और उद्योग, कृषि और अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए सदन ने राशि स्वीकृत की है।

वहीं विपक्ष के नेता उमंग सिंगार ने भाजपा द्वारा कांग्रेस के प्रदर्शन को नौटंकी बताने पर कहा कि यदि जनता के हितों की बात करना नौटंकी है तो वह यह करते रहेंगे। उमंग सिंगार ने कहा कि वह मध्य प्रदेश के युवकों, किसानों, जनता की बात करते हैं मध्य प्रदेश कोई चीन में नहीं है।