बैतूल में सड़क दुर्दशा को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी को घेरने पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, गडकरी ने निलय डागा से बात तक नहीं की

Edited By Desh sharma, Updated: 25 Oct, 2025 09:07 PM

the congress district president confronted union minister gadkari over the poor

बैतूल-ओबेदुल्लागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे, जर्जर और खस्ताहाल सड़क निर्माण के बावजूद टोल वसूली का सिलसिला जारी है। नियमों के विरुद्ध चल रही इस वसूली के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया।

बैतूल (रामकिशोर पवार): बैतूल-ओबेदुल्लागंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधूरे, जर्जर और खस्ताहाल सड़क निर्माण के बावजूद टोल वसूली का सिलसिला जारी है। नियमों के विरुद्ध चल रही इस वसूली के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया।

PunjabKesari

निलय डागा दोपहर 2 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को कुंडी टोल प्लाजा पर ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन उन्होंने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। इस पर डागा ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि सच्चाई का सामना करने से डरते हैं गडकरी जी, क्योंकि ज्ञापन में सरकार की असलियत दर्ज है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता से धोखाधड़ी कर रही है। सड़क निर्माण कार्य 70 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ, फिर भी पूरा टोल टैक्स वसूला जा रहा है। टोल गाइडलाइन के अनुसार 60 किलोमीटर की दूरी के बाद ही वसूली का नियम है, लेकिन यहां 30 किलोमीटर के दायरे में दो-दो टोल प्लाजा बनाकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

जनता अधूरे रोड, गड्ढों और जाम से परेशान है, जबकि निजी कंपनियां और ठेकेदार सरकार की शह पर जनता की जेब खाली कर रहे हैं।  कांग्रेस इस जनविरोधी लूट का पुरजोर विरोध करेगी। बैतूल से ओबेदुल्लागंज के बीच अधूरे फोरलेन पर वसूली बंद नहीं की गई तो आंदोलन को जिला स्तर से बढ़ाकर प्रदेश और फिर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास की बातें सिर्फ भाषणों में होती हैं, जमीनी सच्चाई यह है कि जनता परेशान है और सरकार आंख मूंदे बैठी है।

निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता की जेब पर डाका डाल रही सरकार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया कि बैतूल-भोपाल हाईवे पर स्थित कुंडी टोल प्लाजा इस समय जनता के गुस्से और विरोध का केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि अधूरे फोरलेन निर्माण, गड्ढों से भरी सड़कों और घटिया गुणवत्ता के बावजूद सरकार ने टोल वसूली शुरू कर दी है, जो जनता के साथ सीधा अन्याय है। इस हाईवे का काम वर्षों से अधूरा पड़ा है, ठेकेदार कंपनी मनमर्जी चला रही है और नेशनल हाइवे अथॉरिटी आंख मूंदकर सब कुछ देख रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार की टोल वसूली पूरी तरह से बंद होनी चाहिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण पहले भी तीन महीने पूर्व जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं और मांग कर चुके हैं कि आसपास के गांवों के निवासियों को टोल शुल्क से छूट दी जाए। बावजूद इसके सरकार ने न जनता की सुनी, न ही निर्माण कार्य में कोई तेजी लाई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता की जेब पर डाका डाल रही है और अधूरे कामों पर भी पूरा टोल वसूला जा रहा है, जो पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है। आपको बता दें कि नितिन गडकरी परिवार के साथ 2 दिनों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने आये थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!