MP में की राजनीति में ‘जीजा जी’ की एंट्री! सुनते ही शरमा गए CM मोहन, फिर दिया 50,000 का नकद इनाम

Edited By meena, Updated: 10 Sep, 2025 03:46 PM

the jija ji makes his entry into politics in mp

मध्य प्रदेश की राजनीति में मामा के बाद जीजा जी की एंट्री हो चुकी है...

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजनीति में मामा के बाद जीजा जी की एंट्री हो चुकी है। चौंकिए मत...जैसे शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश की जनता प्यार से मामा कहकर बुलाती है, ठीक वैसे ही सीएम डॉ मोहन यादव को जीजा के नए रिश्ते से बुलाया गया है। ये किया है लोकगायिका राखी द्विवेदी ने। उन्होंने एक जनसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव को संबोधित करते हुए एक गीत गाया। 'दिलदारों में दिलदार…मोहन जीजा जी हमार' । गीत की एक पंक्ति में आया ये शब्द 'मोहन जीजा जी हमार' सुनकर वहां मौजूद सब लोग हैरान हो गए, वहीं सीएम साहब तो शरमा ही गए, लेकिन बाद में उन्होंने आभार स्वरूप गायिका को 50,000 रुपए का इनाम दे दिया।

दरअसल, रीवा जिले के देवतालाब में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जहां सीएम मोहन यादव जनसभा को संबोधन करने पहुंचे थे। इसी सभा में लोक गायिका राखी द्विवेदी भी शामिल थी। जैसे ही उनके हाथ में माइक आया उन्होंने भरी सभा में गीत गाकर हर किसी का दिल मोह लिया।

सीएम मोहन ने दिया इनाम

जैसे ही लोक गायिका राखी द्विवेदी ने मंच से सीएम को संबोधित किया और एक गाने के लिए इजाजत मांगी। जैसे ही सीएम ने हां कहा राखी ने गाना शुरु किया। गीत के बोल सुनते ही पहले तो सीएम मोहन शरमा गए, उन्होंने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया। लेकिन पूरा गीत सुनकर वे खुश हो गए।

सीएम ने लोकगायिका को दिया इनाम

लोक गायिका राखी के इस गीत को सुनकर सीएम मोहन यादव इतने खुश हो गए कि वो खुद को रोक नहीं पाए। जैसे ही गीत पूरा हुआ, उन्होंने राखी द्विवेदी को 50, 000 रुपए का नकद इनाम भी दे दिए। यही नहीं उन्होंने लोक गायिका की तारीफ भी की, उन्होंने कहा कि, विंध्य की मिट्टी और यहां की लोक संस्कृति उनका गर्व है। जनता का यह अपनापन उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है।'

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा गाना

सीएम मोहन यादव के लिए गाया लोक गायिका राखी द्विवेदी का ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गीत के बोल सुनकर यूजर्स का कहना है कि अब मामा नहीं, 'जीजाजी' चलेगा। इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा एमपी को एक नया रिश्तेदार मिल गया। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जीजा जी छा गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!