IAS Posting : 3 IAS अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आदेश जारी

Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2026 06:18 PM

three ias officers have been given major responsibilities in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल के आदेश जारी किए हैं। आईएएस आकाश छिकारा बस्तर के कलेक्टर होंगे। इसी कड़ी में आईएएस अवनीश शरण और ...

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रशासनिक फेरबदल के आदेश जारी किए हैं। आईएएस आकाश छिकारा बस्तर के कलेक्टर होंगे। इसी कड़ी में आईएएस अवनीश शरण और आईएएस किरण कौशल को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आकाश छिकारा (भा.प्र.से. 2017) वर्तमान में आवास एवं पर्यावरण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ थे। साथ ही वे रायपुर विकास प्राधिकरण और नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

PunjabKesari

किरण कौशल को समग्र शिक्षा की जिम्मेदारी

शासन आदेश के तहत आईएएस किरण कौशल (2009 बैच) को सचिव, मंत्रालय पद पर रहते हुए आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आयुक्त, समग्र शिक्षा का पद आईएएस (वेतन) नियम 2016 के तहत प्रतिष्ठा और जिम्मेदारी में समकक्ष संवर्गीय पद माना जाएगा।

अवनीश शरण को मिला अतिरिक्त प्रभार

इसी क्रम में आईएएस अवनीश कुमार शरण (2009 बैच), जो वर्तमान में आयुक्त, नगर एवं ग्राम निवेश तथा आयुक्त, गृह निर्माण मंडल के अतिरिक्त प्रभार पर हैं, को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह आदेश 21 जनवरी 2026 से प्रभावशील माना जाएगा। आदेश राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!