बागेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा! समोसे के खौलते तेल में गिरा 2 साल का बच्चा, बचाने दौड़ी दादी भी जलीं

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 28 Oct, 2025 12:56 PM

tragic accident at bageshwar dham 2 year old falls into boiling oil

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दर्शन के लिए आए राजस्थान के अजमेर निवासी एक दो साल का बच्चा गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया। बच्चा बुरी तरह झुलस गया, वहीं...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दर्शन के लिए आए राजस्थान के अजमेर निवासी एक दो साल का बच्चा गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया। बच्चा बुरी तरह झुलस गया, वहीं उसे बचाने की कोशिश में दादी के भी हाथ जल गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

PunjabKesari, Bageshwar Dham accident, Chhatarpur news, Madhya Pradesh tragedy, boiling oil accident, child burned, grandmother injured, Bagishwar Dham child fall, hot oil samosa stall, Ajmer family accident

दर्शन के दौरान हुआ हादसा, बचाने के प्रयास में दादी भी जलीं..
जानकारी के मुताबिक, अजमेर के किशनगढ़ निवासी राघव (2 वर्ष) अपनी दादी सरिता देवी के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आया था। शाम को दोनों एक ठेले पर समोसे खाने पहुंचे थे। तभी वहां पास में खड़े बैलों में आपसी भिड़ंत हो गई। धक्का लगने से राघव का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे खौलते तेल की कड़ाही में जा गिरा। पोते को बचाने के लिए दादी ने बिना सोचे-समझे उसे खौलते तेल से बाहर निकाला, जिससे उनके भी दोनों हाथ गंभीर रूप से जल गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सेवादारों और पुलिस को सूचना दी। सेवादारों ने एम्बुलेंस से दोनों को छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया।

हालत स्थिर, पुलिस ने शुरू की जांच
अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे और महिला दोनों के शरीर पर जलने के गहरे घाव हैं, लेकिन दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। बमीठा थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा पूरी तरह दुर्घटनावश हुआ है।

बागेश्वर धाम में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस दर्दनाक घटना के बाद बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इतनी भीड़भाड़ वाले स्थान पर खुले में खौलते तेल की दुकानें लगना खतरनाक साबित हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!