जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 मासूमों की मौत, दोनों को थी सांस लेने में तकलीफ और खांसी

Edited By Jagdev Singh, Updated: 09 May, 2020 11:43 AM

2 innocent deaths jabalpur medical college hospital both trouble breath cough

मध्य प्रदेश में जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में भर्ती दो बच्चों की मौत से हडकंप मच गया है। दोनों मासूमों की सांस लेने में तकलीफ व खांसी व झटके आने की बीमारी से मौत हो गई। दोनों बच्चों के शवों की अंत्येष्टि गढ़ा चौहानी मुक्तिधाम...

जबलपुर: मध्य प्रदेश में जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में भर्ती दो बच्चों की मौत से हडकंप मच गया है। दोनों मासूमों की सांस लेने में तकलीफ व खांसी व झटके आने की बीमारी से मौत हो गई। दोनों बच्चों के शवों की अंत्येष्टि गढ़ा चौहानी मुक्तिधाम में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर द्वारा स्वजन की मौजूदगी में कराई गई। बच्चों की मृत्यु के उपरांत थ्रोट स्वाब के सैंपल जांच के लिए आईसीएमआर एनआईआरटीएच भेजे गए।

वहीं इसी बीच मेडिकल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अव्यक्त अग्रवाल ने बताया कि गोटेगांव नरसिंहपुर निवासी 5 महीने की बच्ची को 8 मई की रात 3 बजे मेडिकल में भर्ती कराया गया था। बच्ची को 2 दिन से लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ व दूध न पीने की वजह से स्वजन मेडिकल लेकर आए थे। बच्ची को वेंटीलेटर पर रखकर उपचार किया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण सुबह साढे 4 बजे उसकी मौत हो गई। बच्ची के स्वजन ने बताया कि वह किसी कोरोना संक्रमित मरीज या संदिग्ध के संपर्क में नहीं आई थी। इसी प्रकार बरामा सिवनी निवासी ढाई महीने के बच्चे को 8 मई की रात साढ़े 3 बजे स्वजन मेडिकल लेकर पहुंचे थे।

बच्चे को खांसी, सांस लेने में तकलीफ व झटके आने की समस्या के कारण वेंटीलेटर पर रखकर उपचार प्रारंभ किया गया। हरसंभव कोशिश के बावजूद सुबह साढ़े 7 बजे बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा भी किसी कोविड मरीज के संपर्क में नहीं आया था। अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कसार के निर्देश पर दोनों बच्चों के सैंपल जांच के लिए आईसीएमआर भेजे गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!