इंदौर में कोरोना संक्रमण से 95 साल के बुजर्ग सहित 2 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2,000 के पार

Edited By Jagdev Singh, Updated: 12 May, 2020 01:27 PM

2 people includ 95 yr people die corona infectionindore infect crosses 2 000

कोरोना वायरस के प्रकोप से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से 95 वर्षीय वृद्ध सहित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 92 पर पहुंच...

इंदौर: कोरोना वायरस के प्रकोप से देश के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से 95 वर्षीय वृद्ध सहित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 92 पर पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 95 वर्षीय पुरुष और 62 वर्षीय महिला ने यहां रविवार को एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाले 95 वर्षीय बुजुर्ग मधुमेह से गंभीर रूप से पीड़ित होने के कारण आंखों की रोशनी खो चुके थे, जबकि 62 वर्षीय महिला मधुमेह के साथ उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी।

वहीं सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 81 और मरीज मिले हैं। इसके बाद इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,935 से बढ़कर 2,016 पर पहुंच गई है।  इनमें से 939 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

वहीं आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि गुजरे 50 दिन में जिले में हर रोज कोविड-19 के औसतन 40 मरीज मिले हैं। रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में मंगलवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.56 प्रतिशत दर्ज की गई।  पिछले 17 दिन से जिले में यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है। प्रशासन ने इंदौर की शहरी सीमा में 25 मार्च से कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!