Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2024 07:57 PM
आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के हीरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में जेसीबी का पंजा सिर में लगने से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घ
इंदौर (सचिन बहरानी) : आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के हीरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र में जेसीबी का पंजा सिर में लगने से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, जेसीबी का चालक खाना खाने गया था उसी समय उसका हेल्पर जेसीबी चला रहा था। इसी दौरान 5 साल के शिवांश पिता राकेश काबरे दुकान से चीज लेने बाहर आया था। उसके सिर में जेसीबी का पंजा लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी क्षेत्र के रहवासियों में फैली वैसे ही लोग आक्रोशित हो गए और क्षेत्रीय पार्षद मनोज मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और चक्का जाम का धरने पर बैठ गए। वही यह पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ़ नजर आ रहा है कि बच्चा दुकान पर सामान खरीद रहा है और काम करने के दोरान जेसीबी का पंजा बच्चे के सिर में लग जाता है और वह वही गिर जाता है।