urban body election 2022: नीमच में 69.06 % मतदान

Edited By Devendra Singh, Updated: 06 Jul, 2022 07:11 PM

69 06 percent voting in neemuch

नीमच में पहले चरण के नगरीय निकाय निर्वाचन में नीमच और जीरन में शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न हुआ।

नीमच (सिराज खान): नीमच में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के पहले चरण में नगर पालिका नीमच के 112 एवं नगर परिषद जीरन के 15 कुल 127 मतदान केन्‍द्रों पर बुधवार को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सु-व्‍यवस्थित मतदान सम्‍पन्‍न हुआ। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंयक अग्रवाल, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एएसपी एसएस कनेश, प्रेक्षक प्रकाश व्‍यास, डिप्‍टी कलेक्‍टर शिवानी गर्ग एंव एसडीएम ममता खेडे ने बुधवार को नगरीय क्षेत्र नीमच के विभिन्न वार्डो का सघन भ्रमण कर, विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण किया तथा स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान का जायजा लिया। मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला है।

कलेक्टर ने लिया था मतदान केंद्र का जायजा 

कलेक्‍टर ने सीताराम जाजू कन्‍या महाविद्यालय नीमच स्थित मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए थे। इस मौके पर एसडीएम ममता खेडे भी उपस्थित थी। एडीएम नेहा मीना एवं एएसपी एसएस कनेश ने यादव मण्‍डी, अम्‍बेडकर कॉलोनी, अयोध्‍या बस्‍ती, शा.बा.मा.वि.क्रं.-2 नीमच केंट स्थित मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान का जायजा लिया।

PunjabKesari

शांतिपूर्ण मतदान के लिए हुआ सघन निरीक्षण 

जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने नीमच शहर के विभिन्‍न मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, सुचारू मतदान व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। नीमच के मतदान केन्‍द्र क्रं.104 पर 85 वर्षीय एक महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। डिप्‍टी कलेक्टर शिवानी गर्ग एवं आकांक्षा करोठिया ने वार्ड नं.31 से 40 नीमच स्थित विभिन्न मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण कर, स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सु-व्‍यवस्थित मतदान का जायजा लिया।

नीमच में 69.06 % मतदान

वहीं जीरन नगर परिषद में 5:00 बजे तक मतदान संपन्न होने पर कुल 88.84 % मतदान के समाचार मिले हैं। इसी तरह नगरपालिका क्षेत्र नीमच में 5 बजे तक 35 हजार 551 पुरूष एवं 30 हजार 83 महिला मतदाताओं व एक अन्‍य मतदाता, कुल 63 हजार 635 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। नीमच में 5 बजे मतदान संपन्न होने पर कुल 69.06 % मतदान हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!