स्कूल में 13 साल की मासूम को आया साइलेंट अटैक, ग्राउंड में गिरी और फिर उठ न सकी...

Edited By meena, Updated: 06 Jan, 2026 04:19 PM

a 13 year old girl suffered a silent heart attack at school collapsed on the gr

मध्य प्रदेश के कई जिलों मे बढ़ती ठंड के चलते कई जिलों के स्कूलों मे छुट्टियों की घोषणा की गई है। इसी बीच धार जिले के बदनावर में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां नवोदय विद्यालय मुलथान में...

धार : मध्य प्रदेश के कई जिलों मे बढ़ती ठंड के चलते कई जिलों के स्कूलों मे छुट्टियों की घोषणा की गई है। इसी बीच धार जिले के बदनावर में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां नवोदय विद्यालय मुलथान में छात्रा की स्कूल के मैदान में खड़े-खड़े हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। बच्ची के साथ हुए इस अचानक हादसे से स्कूल में अफरा तफरी मच गई। बच्ची 13 साल की थी और छठी कक्षा में पढ़ती थी।

जानकारी के मुताबिक, छठी कक्षा की छात्रा निशा पिता राहुल सूर्यवंशी निवासी ग्राम मुलथान रोजाना की तरह सुबह प्रार्थना के लिए मैदान में अन्य बच्चों के साथ गई थी। तभी अचानक मैदान में वह 7:15 बजे अचानक गिर गई, तो वहां मौजूद शिक्षकों ने उसे संभाला लेकिन बच्ची में कोई हलचल महसूस न होने से उसे तत्काल बदनावर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बच्ची की मौत साइलेंट अटैक से हुई होना बताया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया। हालांकि, अभी मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कड़ाके की ठंड के चलते सुबह सवेरे पीटी करने की वजह से बच्ची साइलेंट अटैक का शिकार हुई। इस अचानक हुई मौत से स्कूल प्रशासन और बच्चों में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों में शोक की लहर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!