Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2024 03:29 PM
पन्ना जिले में एक 17 साल की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है...
पन्ना : पन्ना जिले में एक 17 साल की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां स्थानीय तहसील मुख्यालय नगर के वार्ड नंबर 8 में सुबह 10:00 के लगभग नामदेव परिवार की कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा खुशी पिता राकेश मोती नामदेव उम्र 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में परिवार जन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। तो वहीं घटना और मामले को जानकारी लगाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में मर्ग कायम करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस की मानें तो छात्रा के आत्महत्या करने का कारण सामने नहीं आ पाया है। बरहहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस पूछ-ताछ में अभी तक कोई भी तथ्य सामने नहीं आये हैं। बता दें कि उक्त बालिका कक्षा 11वीं में पढ़ रही थी और उसने यह कदम क्यों उठाया अभी तक कोई जानकारी नहीं है, फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।