Edited By meena, Updated: 26 Jan, 2026 09:02 PM

म्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम बहोरनभेड़ी में टोकन निरस्त होने पर और कर्ज में डूबने की वजह से 27 वर्षीय युवक किसान ने बीस तारीख को आत्महत्या कर लिया था जिसको लेकर जिले में सियासी...
मोहला मानपुर (हेमंत पाल) : अम्बागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम बहोरनभेड़ी में टोकन निरस्त होने पर और कर्ज में डूबने की वजह से 27 वर्षीय युवक किसान ने बीस तारीख को आत्महत्या कर लिया था जिसको लेकर जिले में सियासी गरमाई हुई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच टीम ने गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की, साथ ही खुज्जी विधायक ने भाजपा पर तंज कसते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा को आड़े हाथों लिया है।
दरअसल, मामला दो जिलों से होकर गुजरता है। मृतक किसान परिवार की जमीन दो अलग अलग जिले में है जिसको लेकर टोकन निरस्त होने की जानकारी बताई जा रही है। आरोप है कि टोकन निरस्त होने पर कर्जे से घिरे किसान ने मौत को गले लगा लिया।

मृतक के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है जिसको लेकर पुलिस महकमा सवालों के कटघरे में है। उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिसवालों ने परिजनों से बिना कोई जानकारी दिए कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए। मृतक के भाई ने बताया कि किसी अधिकारी ने फोन पर भाई को कृषि मित्र के माध्यम से जानकारी दी कि आपका टोकन निरस्त हो गया है, अब धान मत लेकर आना, अगर धान लेकर आए तो आपको जेल हो जाएगी और ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त हो जाएगी। इसके बाद भाई की लाश ही मिली। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इसे भाजपा सरकार की नाकामी करार दिया है।